
नई दिल्ली: भारतीय रेलवे में सफर करने वालों के लिए एक अहम अपडेट है. कई सालों बाद पहली बार रेलवे ने नॉन-AC मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के किराए में मामूली वृद्धि का ऐलान किया है.
यह बढ़ोतरी भले ही बहुत ज़्यादा न हो, लेकिन इसका असर करोड़ों यात्रियों पर पड़ेगा जो रोज़ाना रेल सेवा का उपयोग करते हैं. यह नया किराया ढांचा 1 जुलाई 2025 से पूरे देश में लागू होगा.
इसके साथ ही रेलवे ने Tatkal टिकट बुकिंग के लिए आधार आधारित वेरिफिकेशन अनिवार्य कर दिया है. रेलवे मंत्रालय का कहना है कि इससे एजेंटों द्वारा तत्काल सेवा के दुरुपयोग पर रोक लगेगी और इसका लाभ सीधे आम यात्रियों तक पहुंचेगा.
अब हर किलोमीटर पर 1 पैसे की बढ़ोतरी
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, नॉन-AC मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को अब प्रति किलोमीटर 1 पैसा अधिक देना होगा. यह फैसला उन ट्रेनों पर लागू होगा जो देशभर में प्रतिदिन 13,000 से ज्यादा चलती हैं. वहीं, AC क्लास में यात्रा करने वालों को 2 पैसे प्रति किलोमीटर ज़्यादा किराया देना होगा.
रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने The New Indian Express को बताया, “यात्रियों पर इसका कोई भारी असर नहीं पड़ेगा. यह एक संतुलित निर्णय है ताकि यात्रियों की सुविधा बनी रहे और रेलवे को भी आवश्यक संसाधन मिल सकें.”
सबअर्बन और MST टिकट वालों को राहत
जो यात्री लोकल या सबअर्बन ट्रेनों से रोजाना ऑफिस या काम पर जाते हैं, उनके लिए राहत की खबर है. सबअर्बन ट्रेनों और मंथली सीजन टिकट (MST) के किरायों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. यह फैसला खास तौर पर मिडल क्लास और डेली कम्यूटर्स के हित में लिया गया है.
जनरल सेकेंड क्लास पर 500 KM तक कोई असर नहीं
अगर आप जनरल सेकेंड क्लास में 500 किलोमीटर तक की यात्रा करते हैं तो आपको चिंता करने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है.
लेकिन 500 किलोमीटर से ज़्यादा दूरी तय करने पर आधा पैसा प्रति किलोमीटर की मामूली बढ़ोतरी की जाएगी. उदाहरण के लिए, अगर आप 600 किलोमीटर की यात्रा करते हैं, तो आपका किराया सिर्फ 50 पैसे बढ़ेगा.
Tatkal टिकट बुकिंग के लिए अब जरूरी होगा आधार
रेलवे ने Tatkal टिकट बुकिंग सिस्टम में बड़ा बदलाव किया है. अब 1 जुलाई 2025 से Tatkal टिकट केवल उन्हीं यात्रियों को मिल सकेंगे जिनका आधार वेरिफिकेशन किया गया होगा.
टिकट बुकिंग केवल IRCTC की वेबसाइट या मोबाइल ऐप के माध्यम से ही संभव होगी. रेलवे मंत्रालय ने 10 जून को सभी ज़ोन को इस बाबत निर्देश जारी कर दिए हैं.
OTP वेरिफिकेशन भी अनिवार्य
रेलवे ने 15 जुलाई 2025 से एक और स्टेप जोड़ा है, जिसके तहत Tatkal टिकट बुक करते समय यात्रियों को OTP वेरिफिकेशन से गुजरना होगा.
यह OTP यात्री के आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर आएगा, और जब तक इसे दर्ज नहीं किया जाएगा, टिकट की प्रक्रिया पूरी नहीं होगी.