LUCY NATIONAL NEWS हिन्दी के बारे में:
आपको लूसी नैशनल की ऑनलाइन न्यूज पर क्यों निर्भर रहना चाहिए?
समाज के समान्यजनों विशेषकर युवाओं के जीवन उन्नयन को ध्यान में रखते हुए लूसी नैशनल का गठन करने का विचार सामने आया! देश के युवा साइंस और टेक्नोलॉजी के दौर में कैसे स्किल्ड हों, अपने स्वास्थ्य को कैसे नियमित रूप से बेहतर बनाएँ, अपनी संस्कृति और संस्कारों का संरक्षण करते हुए उसे कैसे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाए, स्थानीय स्तर पर रोज़गार का सृजन करने में सक्षम बने,योग और अध्यात्म के लिए प्रेरित हो सके, समाज में निचले पायदान पर जी रहे समुदायों को मुख्य धारा में लाने के लिए प्रेरित हो सके, मीडिया के प्रति जागरूक हो सके और इसके प्रभाव से समाज में जागरूकता ला सके इसी मकसद से लूसी नैशनल LUCY (LIFE UPLIFTING CENTRE AND YOGASHRAM) NATIONAL की स्थापना की ज़रूरत महसूस हुई!
अपने इसी प्रयास को सार्थक करने के क्रम में लूसी नैशनल वेबसाइट का निर्माण एक निर्णायक और ऐतिहासिक कदम है!
यूँ तो लूसी नैशनल के गठन का विचार सबसे पहले 2018 की एक सुनहरी शाम को साकार हुआ था लेकिन उसके बाद निरंतर चिंतन, उसे कार्यरूप देने, चुनौतियों आदि का आकलन, अनुभवी टीम के गठन के प्रयास आदि में वक्त रेत की तरह बिना कोई परिणाम दिए तेज़ी से फिसलता गया! इस बीच कोरोना की जान को संकट में डालने वाली दस्तक ने सभी को संकटग्रस्त कर दिया इसके बावजूद लूसी नैशनल के गठन के विचार पर किसी प्रकार का संकट नहीं आया! समय के प्रवाह में यह विचार निरंतर सुरक्षित और संवर्धित होता रहा!

Benefit 1
लूसी नैशनल की ऑनलाइन न्यूज काफ़ी विश्वसनीय और सटीक होती है! हमारी टीम तथ्यों की गहराई से जांच करती है, उसका बारीक विश्लेषण करती है और पुष्टि होने के बाद ही हम उस कंटेंट को अपनी वेबसाइट पर प्रकाशित करते हैं!
Benefit 2
हमारे रीडर्स, व्यूअर्स और श्रोता भरोसा करते हैं क्योंकि हम अपने कंटेंट की ट्रांसपेरेंसी, उसके नॉन बाइस कैरेक्टर और पब्लिक वेलफेयर का भरपूर ध्यान रखते हैं!
Benefit 3
लूसी नैशनल अभी अपने शैशवावस्था में है! बावज़ूद इसके पत्रकारिता के सभी माध्यमों वीडियो, ऑडियो और ऑनलाइन (वेबसाइट) में निष्पक्ष, निर्भीक, तथ्यपरक, स्वतंत्र, संतुलित और जनहितैषी पत्रकारिता हमारा संकल्प है! हम इसके लिए प्रतिबद्ध हैं! अपुष्ट, अधूरे और अहितकारी तथ्यों को उजागर करने में हमारी कोई दिलचस्पी नहीं है!
Our Vision
हम इस बात की पूरी कोशिश करते हैं कि हमारे रीडर्स, व्यूअर्स और लिस्नर्स तक अपुष्ट और अधूरी जानकारी ना पहुंचे!
व्यूअर्स और रीडर्स के साथ हमारा भरोसे और विश्वास का रिश्ता है! निष्पक्षता इसके मूल में है! प्रत्येक विषय का सरोकार जनहितैषी, राष्ट्रीयता और विकसित भारत को ध्यान में रखकर तय किया जाता है! इसके लिए तथ्यपरकता और निष्पक्षता के सर्वोच्च मानदण्डों को यथासंभव अपनाया जाता है! समाज के सभी वर्गों, समुदायों और पंथों के विचारों को शामिल किया जा सके इसके लिए इसके लिए ब्रॉड विज़न और खुले दिल से सभी की भावनाओं को तरजीह दी जाती है!
Our Mission
यों तो पहले से ही कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की ऑनलाइन न्यूज सर्विस उपलब्ध है उनके बीच अपनी उपस्थिति दर्ज कराना अपने आप में चुनौती भरा दुस्साहसपूर्ण कार्य है किन्तु चुनौतियां ही मंजिल का चयन करती है! इसलिए हम सारी चुनौतियों का सामना करने की ठान चुके हैं! हम अपने रीडर्स, व्यूअर्स और लिस्नर्स को भरोसा देते हैं कि हम अपने एक्सपर्ट, वेलट्रेड, स्किल्ड और डेडिकेटेड टीम द्वारा आपको नित्य नई जानकारियां आपतक पहुंचाते रहेंगे!
हमारी पत्रकारित सभी उम्र के पाठकों और दर्शकों पर अपनी अमिट छाप छोड़ सके, उन्हें संतुष्ट कर सके और न्यू टेक्नोलॉजी के अनुकूल महसूस हो सके इन बातों को ध्यान में रखते हुए ही वेबसाइट का निर्माण किया जा रहा है! निश्चित रूप से हमारे रीडर्स और व्यूअर्स तेजी से बदलते तकनीक के दौर में ख़ुद को समयानुकूल पाएंगे! समय समय पर हम स्वयं को भी निखारने और आधुनिक बनाने का प्रयास करेंगे!