
नई दिल्ली: हरियाणा के हिसार जिले की रहने वाली प्रसिद्ध यू-ट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का गंभीर आरोप लगाया गया है। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है और अदालत में पेश कर पांच दिन के रिमांड पर लिया गया है।
आईएसआई से संपर्क और पाकिस्तान यात्रा
ज्योति मल्होत्रा का यू-ट्यूब पर “ट्रैवल विद जो” नामक एक लोकप्रिय चैनल है। आरोप है कि 2023 में पासपोर्ट बनवाने के बाद वह पाकिस्तान हाई कमीशन, दिल्ली गई थीं, जहां उनकी मुलाकात अहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से हुई। इसके बाद ज्योति और दानिश के बीच बातचीत शुरू हो गई।
पाकिस्तान यात्रा के दौरान दानिश के कहने पर ज्योति ने अली अहवान से भी मुलाकात की, जिसने वहां उनके रहने और घूमने की व्यवस्था की। इसी दौरान ज्योति का संपर्क आईएसआई के अधिकारियों से भी हुआ।
भारत लौटने के बाद भी जारी रहा संपर्क
भारत वापस आने के बाद भी ज्योति ने पाकिस्तानी एजेंसियों से संपर्क नहीं तोड़ा। उन्होंने शाकिर का नंबर भारतीय नाम “जट रंधावा” से सेव किया ताकि किसी को शक न हो। पुलिस का आरोप है कि ज्योति इंटरनेट के माध्यम से पाकिस्तान को भारत से जुड़ी गुप्त जानकारियां साझा करती रहीं।
तीसरी बार पाकिस्तान जाने की तैयारी
गिरफ्तारी से पहले ज्योति पाकिस्तान जाने के लिए तीसरी बार वीजा अप्लाई कर चुकी थीं। उनके परिवार का कहना है कि वह दिल्ली वीजा के लिए जा रही थीं।
सोशल मीडिया पर बड़ी फॉलोइंग
ज्योति मल्होत्रा सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय थीं। उनके यूट्यूब चैनल “ट्रैवल विद जो” पर 3.77 लाख, इंस्टाग्राम पर 1.33 लाख और फेसबुक पर 3.21 लाख फॉलोअर्स हैं।
पिता का दावा – बेटी निर्दोष है
ज्योति के पिता हरीश कुमार मल्होत्रा का कहना है कि उनकी बेटी निर्दोष है और पुलिस ने उसे झूठे आरोप में फंसा दिया है। उन्होंने कहा कि ज्योति का पाकिस्तान या किसी दुश्मन देश से कोई संपर्क नहीं है, वह सिर्फ घूमने के लिए पाकिस्तान गई थी।
दानिश को देश छोड़ने का आदेश
जिस अहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से ज्योति संपर्क में थीं, उसे जासूसी के आरोप में भारत सरकार ने 13 मई को देश छोड़ने का आदेश दिया है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि ज्योति ने देश की कौन-कौन सी जानकारी पाकिस्तान को दी है।