
amarnath yatra
Amarnath Yatra 2025: अमरनाथ यात्रा 2025 की शुरुआत कड़ी सुरक्षा के बीच हो गई है. बुधवार को जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भगवती नगर स्थित आधार शिविर से अमरनाथ तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे को झंडी दिखाकर रवाना किया. श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखा गया और ‘हर हर महादेव’ के जयकारों के बीच यात्रा की शुरुआत हुई. इस बार की यात्रा 38 दिनों तक चलेगी और 9 अगस्त को इसका समापन होगा.
तीर्थयात्रा के लिए दो प्रमुख रूट
अमरनाथ यात्रा कश्मीर में समुद्र तल से 3,880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित पवित्र गुफा मंदिर तक पहुंचने का माध्यम है. तीर्थयात्रा दो प्रमुख मार्गों से संचालित की जाती है. पहला पारंपरिक 48 किलोमीटर लंबा नुनवान-पहलगाम रूट (अनंतनाग जिला) है, जबकि दूसरा 14 किलोमीटर लंबा लेकिन खड़ी चढ़ाई वाला बालटाल मार्ग (गांदरबल जिला) है. श्रद्धालु इनमें से किसी भी रूट से बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए निकलते हैं.
अब तक 3.31 लाख श्रद्धालु करा चुके हैं रजिस्ट्रेशन
अधिकारियों के अनुसार, इस बार की यात्रा को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. अब तक 3,31,000 से अधिक श्रद्धालुओं ने अपना पंजीकरण करा लिया है. इसके अलावा मौके पर भी रजिस्ट्रेशन की सुविधा दी जा रही है. बीते दो दिनों में लगभग 4,000 टोकन भी वितरित किए गए हैं, जिससे साफ जाहिर है कि इस बार यात्रा में भारी भीड़ उमड़ने वाली है.
सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम
यात्रा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था अत्यंत सख्त और बहुस्तरीय बनाई गई है. जम्मू संभागीय आयुक्त रमेश कुमार ने बताया कि तीर्थयात्रियों को जम्मू से पहलगाम और बालटाल के आधार शिविरों तक भारी सुरक्षा और यातायात नियंत्रण के बीच ले जाया जाएगा. जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर विशेष निगरानी और ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की जाएगी.
शिविरों और मार्गों की निगरानी में तकनीक की मदद
भगवती नगर के यात्री निवास की सुरक्षा जम्मू-कश्मीर पुलिस की सुरक्षा शाखा ने संभाली है. वहीं, सीआरपीएफ (CRPF) ने आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा का जिम्मा लिया है. ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों की मदद से निगरानी की जा रही है.
प्रशासन ने जताई संतुष्टि
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने उच्च स्तरीय बैठक कर यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की. वहीं, मुख्य सचिव अटल डुल्लू ने भगवती नगर शिविर का दौरा कर सुविधाओं और व्यवस्थाओं की समीक्षा की. उन्होंने बताया कि शांतिपूर्ण और सुरक्षित यात्रा के लिए हर संभव प्रबंध किए गए हैं.