
Oplus_131072
नई दिल्ली : राजद नेता तेज प्रताप यादव ने अपनी 12 साल पुरानी रिलेशनशिप को फेसबुक पर सार्वजनिक कर राजनीतिक और पारिवारिक हलकों में हलचल मचा दी। इसके बाद राजद ने उन्हें छह वर्षों के लिए पार्टी से बाहर कर दिया और लालू यादव ने बेटे को परिवार से भी अलग कर दिया।
ऐश्वर्या राय का सवाल – ‘जब सब पता था तो शादी क्यों कराई?’
तेज प्रताप की पत्नी ऐश्वर्या राय ने मीडिया से बातचीत में परिवार पर सवालों की बौछार कर दी। उन्होंने कहा, “अगर पहले से सब जानते थे तो मेरी शादी क्यों करवाई गई? मेरी जिंदगी क्यों बर्बाद की गई?” उन्होंने खुद पर हुए शारीरिक अत्याचार का भी आरोप लगाया और लालू परिवार के सामाजिक न्याय के दावे पर कटाक्ष किया।
चुनाव के समय ड्रामे का आरोप
ऐश्वर्या का कहना है कि यह सब चुनावी रणनीति का हिस्सा है। “पूरा परिवार ड्रामा कर रहा है,” उन्होंने कहा। उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें तेज प्रताप की कथित महिला मित्र अनुष्का के बारे में कुछ नहीं पता था और सारी जानकारी उन्हें मीडिया से मिल रही है।
‘गलती बेटे की, दोष बहू पर’ – ऐश्वर्या का तंज
ऐश्वर्या राय ने आरोप लगाया कि तेज प्रताप की गलतियों को छुपाने के लिए परिवार ने सारा दोष उन पर मढ़ दिया। उन्होंने सवाल किया कि इस रिश्ते में उनके लिए क्या किया गया।
कोर्ट में लंबित है तलाक का मामला
तेज प्रताप और ऐश्वर्या की शादी 2018 में हुई थी। शादी के कुछ ही महीनों बाद दोनों के रिश्तों में दरार आ गई और मामला तलाक तक पहुंच गया। यह केस अभी पारिवारिक न्यायालय में विचाराधीन है। ताजा घटनाक्रम ने न सिर्फ परिवार को, बल्कि पार्टी को भी मुश्किल हालात में ला खड़ा किया है।