
नई दिल्ली : मशहूर अभिनेता सलमान खान की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर खतरा सामने आया है। मुंबई के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट में एक अज्ञात महिला ने जबरन घुसने की कोशिश की। मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस की तत्परता से बड़ा हादसा टला
घटना के बाद मुंबई पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वह महिला सलमान के घर में क्यों घुसना चाहती थी। पुलिस इस घटना को सलमान की सुरक्षा से जोड़कर गंभीरता से जांच कर रही है।
पहले भी मिल चुकी है सलमान को जान से मारने की धमकी
सलमान खान को पहले भी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसके गुर्गों की तरफ से कई बार जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं। इसके चलते उनकी सुरक्षा को Y-प्लस कैटेगरी में रखा गया है और वे हमेशा सुरक्षाकर्मियों के घेरे में नजर आते हैं।
गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर हो चुकी है फायरिंग
कुछ महीने पहले दो बाइक सवारों ने सलमान के घर के बाहर फायरिंग की थी। इसके बाद उनकी सुरक्षा और कड़ी कर दी गई। फायरिंग की इस घटना ने मुंबई में सनसनी फैला दी थी और सलमान की जान को लेकर खतरे को फिर से उजागर कर दिया था।
बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद और बढ़ा खतरा
सलमान के करीबी दोस्त और राजनेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से खतरे की आशंका और गहरा गई है। पुलिस और प्रशासन दोनों ही सलमान की सुरक्षा में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते।
ब्लैकबक केस में फिर होगी सुनवाई
सलमान खान से जुड़ा 26 साल पुराना ब्लैकबक शिकार मामला एक बार फिर चर्चा में है। राजस्थान सरकार ने इस केस में लीव-टू-अपील दायर की है और अब इसकी अगली सुनवाई 28 जुलाई को होनी है। इस मामले में सलमान फिलहाल जमानत पर बाहर हैं।