
नई दिल्ली: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अजय देवगन के बेटे युग देवगन ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी शुरुआत कर दी है। देवगन फैमिली की तीसरी पीढ़ी अब बड़े पर्दे पर कदम रख रही है। युग ने इंटरनेशनल फिल्म “कराटे किड: लीजेंड्स” में अपनी आवाज देकर डेब्यू किया है।
अजय और युग की आवाज का कमाल
“कराटे किड: लीजेंड्स” में जहां अजय देवगन ने मशहूर अभिनेता जैकी चैन के किरदार को आवाज दी है, वहीं युग ने ली फोंग (बेन वांग) के किरदार को अपनी आवाज से जीवंत किया है। बाप-बेटे की इस जोड़ी ने फिल्म के प्रमोशन के दौरान खूब सुर्खियां बटोरीं। हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अजय देवगन ने बेटे युग के काम की तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें युग पर गर्व है।
सिंघम बनने पर युग का मजेदार जवाब
प्रेस मीट के दौरान युग से उनके डायलॉग को दोबारा कहने को कहा गया, जो उनके पिता के आइकॉनिक किरदार “सिंघम” से जुड़ा था। इस पर युग ने मजाकिया अंदाज में कहा, “यार, एक ही दिन में सिंघम बनोगे!” इस जवाब ने वहां मौजूद लोगों का दिल जीत लिया।
जब एक रिपोर्टर ने अजय देवगन से पूछा कि क्या युग अब सिंघम बनने की राह पर है, तो अजय ने मुस्कुराते हुए कहा, “सिंघम कोई नहीं बनाता, उसे बनाने वाला एक ही है—भगवान।
युग के काम पर अजय देवगन का रिएक्शन
अजय देवगन ने युग की डबिंग को लेकर एक दिलचस्प किस्सा भी साझा किया। उन्होंने बताया कि युग ने डबिंग के दौरान तकनीशियनों से अनुमति लेकर अपने पापा को व्हाट्सएप कॉल पर अपनी आवाज सुनाई। अजय ने कहा, “जब मैंने सुना, तो मुझे बहुत गर्व हुआ। युग की डबिंग नेचुरल और वास्तविक लगी।”
कराटे किड: लीजेंड्स—क्या है खास?
“कराटे किड: लीजेंड्स” एक अमेरिकी मार्शल आर्ट फिल्म है, जिसका निर्देशन जोनाथन एंटविस्टल ने किया है। यह फिल्म कराटे किड फ्रेंचाइज की छठी कड़ी है, जो पहली बार 1984 में शुरू हुई थी। फिल्म में जैकी चैन, बेन वांग, राल्फ़ मैकचियो, जोशुआ जैक्सन, सैडी स्टेनली और अन्य कलाकार मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।
यह फिल्म 30 मई 2025 को अमेरिका, भारत और कनाडा में रिलीज की जाएगी। भारत में इसे अंग्रेज़ी, हिंदी, तमिल और तेलुगु में देखा जा सकेगा।
देवगन फैमिली की तीसरी पीढ़ी का आगाज
युग देवगन के डेब्यू से यह साफ है कि देवगन फैमिली की तीसरी पीढ़ी भी बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने के लिए तैयार है। अजय देवगन का कहना है कि युग ने बहुत स्वाभाविक तरीके से डबिंग की है और उनकी आवाज में आत्मविश्वास झलकता है।
अब देखना यह है कि युग देवगन की आवाज का जादू दर्शकों पर कितना असर करता है और क्या वह अपने पिता की तरह बॉलीवुड में एक नई पहचान बना पाते हैं।