
नोएडा: दिल्ली में सत्ता से बाहर होने के बाद आम आदमी पार्टी अब छात्रों और युवाओं के बीच पकड़ मजबूत करने में जुट गई है। इसी कड़ी में AAP ने अपनी नई छात्र इकाई ASAP (Association of Students for Alternative Politics) की शुरुआत की है, जिसका उद्देश्य छात्र राजनीति में नया विकल्प बनकर उभरना है।
DUSU चुनाव में उतरेगी ASAP
ASAP ने स्पष्ट किया है कि वह इस साल दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) चुनाव में हिस्सा लेगी। इस निर्णय की घोषणा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के ज़रिए की गई, जिसमें ASAP ने कहा कि उनका उद्देश्य छात्रों की असली समस्याओं को आवाज़ देना है।
छात्रों से ASAP से जुड़ने की अपील
संगठन ने अपनी सदस्यता के लिए मोबाइल नंबर 8588833485 जारी किया है और देशभर के छात्रों से ASAP से जुड़ने की अपील की है। ASAP का मानना है कि पारंपरिक दलों—बीजेपी और कांग्रेस—ने दशकों तक छात्रों के मुद्दों की अनदेखी की है।
जाति-धर्म की राजनीति से हटकर छात्र हितों पर फोकस
ASAP के नेताओं ने कहा कि आज का युवा जाति और धर्म की राजनीति से ऊपर उठकर शिक्षा, रोजगार और विश्वविद्यालयों से जुड़ी समस्याओं पर बात करना चाहता है। ASAP इसी सोच के साथ छात्र राजनीति में नई दिशा देने का दावा कर रही है।
राजनीति में युवाओं की भूमिका पर जोर
ASAP का कहना है कि छात्र ही देश के भविष्य हैं और उनकी भागीदारी के बिना राजनीतिक बदलाव संभव नहीं। संगठन का लक्ष्य है कि युवाओं की आवाज़ संसद और विधानसभाओं तक पहुंचे और वे निर्णय प्रक्रिया का हिस्सा बनें।